बाघल टुडे(ब्यूरो):- सोलन की पर्यटन नगरी कसौली से कालका वाया जंगेशु रोड पर ग्राम पंचयात जंगेशू में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कसौली में सुबह करीब 06:30 बजे सूचना मिली कि कालका जंगेशु मार्ग पर सुबह तड़के कसौली से परवाणु की ओर जा रही गाड़ी i20 कार (HP 12H 6577) सड़क से नीचे लुढ़क गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात क़रीब 10 से 11 बजे उन्हें बड़े जोर की आवाज सुनाई दी परंतु उन्होंने समझा कि कोई खाली टिपर या ट्रक सड़क से गुजर रहा होगा।परंतु सुबह देखा तो सड़क से करीब 300 फुट नीचे एक गाड़ी गिरी हुई थी।जिसमे तीन लोग सवार थे और मृत पड़े हैं।DSP परवाणु प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही SHO कसौली यशपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस मौके पर भेजी और तीनों युवकों की लाशों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।मौके से गाड़ी की RC मिली जिस से मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को भी सूचना दी गई और इन सबके परिजन मौके पर पहुंच रहे है।मृतकों की पहचान सूरज ठाकुर पुत्र राजेंद्र ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर नालागढ़ उम्र-29 वर्ष।शुभम निवासी नालागढ़ और संगम निवासी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है।उन्होंने कहा कि तीनों का पोस्टमार्टम परवाणु में करवाया जा रहा है।पोस्टमार्टम के बाद मृत शरीर परिजनों को सौप दिए जाएंगे।