Saturday, December 9, 2023

हिन्दू जागृति मंच अर्की ने नवरात्रों के शुभारंभ पर किया कीर्तन व हलवा प्रसाद वितरण ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- हिंदू जागृति मंच अर्की के द्वारा चैत्र नवरात्र तथा विक्रमी संवत 2080 के शुभारंभ के अवसर पर आज अर्की नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नए बस अड्डे के समीप आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मंच द्वारा 75 किलो सूजी का हलवा बनाकर भक्तजनों को बांटा गया। मंच के संयोजक विजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुटरु महादेव शिव गुफा अर्की के महंत प्रेम गिरी जी महाराज तथा आनंदमठ अर्की के महंत महेंद्र गिरी महाराज के द्वारा पूजा अर्चना तथा हलवा प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया। मंच के द्वारा पिछले 25 से भी अधिक वर्षों से लगातार यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें अर्की नगर के दुकानदारों तथा स्थानीय जनता का भरपूर सहयोग मिलता है।इस दौरान महिला मंडल अर्की की कीर्तन मंडली ने सुंदर भजनों के गायन द्वारा माहौल को मां शेरावाली की भक्ति के रंग में रंग दिया। मंच के सदस्यों ने पूरे बाजार में जाकर हलवा प्रसाद बांटा तथा लोगों को सनातन नव वर्ष तथा नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंच के अध्यक्ष नवीन गुप्ता, महासचिव योगेश वर्मा,मुख्य सलाहकार हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष गगन चतुर्वेदी,विजय रघुवंशी, वासुदेव शर्मा, अरविंद, पविंद्र कुमार, के के भारद्वाज, केशव,माधव, मृदुल,ताशु, शशि, गोपाल,पप्पू सहित मंच के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -