Saturday, December 9, 2023

सोलन के बढ़लग स्थित बने पैट्रोल पम्प की जमीन धंसने से हुआ लाखों का नुकसान ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (ब्यूरो):- सोलन जिला के तहत कृष्णगढ़ उपतहसील के तहत ग्राम पंचायत बढ़लग के गांव भाट की हट्टी में स्थित इंडियन ऑयल का पैट्रोल पंप को जमीन धंसने से लाखों का नुक्सान हो गया है। बारिश के बाद पैट्रोल पंप के नीचे लगा डंगा, पिलर व इसके साथ पूरी जगह धंसने से पैट्रोल पंप ध्वस्त हो गया। इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों भारी वर्षा की वजह से यहां ढलान में पानी एकत्र होने से यह क्षति हुई है। यह पैट्रोल पंप जून 2022 में यहां स्थापित किया गया था। पंप के मालिक स्थानीय गांव जेपला के रहने वाले हैं। पंप पर 6 लोग काम करते हैं। पंप के समीप कुछ निर्माण कार्य भी चला हुआ था। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आए भूकंप के बाद से यहां पर जमीन में दरारें आ गई थी। लगातार हो रही बारिश के कारण आरसीसी डंगे लगाकर भराई की जा रही थी। कच्ची मिट्टी की दरारों में पानी भरने से जमीन धंस गई है, जिससे पूरा पेट्रोल पंप बिल्डिंग समेत धराशाई हो गया है। इसका आभास पेट्रोल पंप के मालिक को पहले ही हो गया था। इसलिए दो-तीन दिन से यहां पर पेट्रोल नहीं भरा जा रहा था। उन्होंने बिल्डिंग को भी खाली कर दिया था, जिसके कारण यहां पर किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि पेट्रोल पंप मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -