Monday, December 4, 2023

भारतीय राज्य पैन्शनर संघ अर्की इकाई की हुई बैठक,कई मुद्दों पर की गई विस्तृत चर्चा ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की,भारतीय राज्य पैन्शनर संघ अर्की इकाई की बैठक अध्यक्ष देवीरुप अत्रि की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में हुई। जिसमें प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा व जिला अध्यक्ष बाबूराम ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक को इकाई अध्यक्ष,जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियो ने सम्बोधित किया । सभी वक्ताओ ने पैन्शनरो को सरकार द्वारा उनके वेतनमानों की बकाया राशि व 7% महंगाई भते की राशि को अभी तक न दिये जाने व बजट में कोई प्रावधान न किये जाने के लिये सरकार की कड़ी निन्दा की। इकाई अध्यक्ष देवीरूप अत्रि व जिला अध्यक्ष बाबू राम ने सभी पैन्शनरो से अपनी मांगो को मनवाने के लिए एकजुट होने की अपील की। प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने गत दिनों ऊना में प्रदेश कार्यकारिणी की हुई बैठक में लिए गए निर्णयो के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा सभी से एकजुट होकर एक मंच पर आने की अपील की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्यामनंद,महा सचिव धनीराम ,वित सचिव ओमप्रकाश गर्ग,प्रेम शर्मा, हरिदास,राजिंदर,के,सी,शर्मा, मस्त राम सहित भारी संख्या में भाग लिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -