बाघल टुडे (अर्की):- मोनिका शर्मा, D/O श्री धर्मपाल शर्मा,गांव बातल,तहसील अर्की,ज़िला सोलन की रहने वाली है । मोनिका 75.33% अंकों के साथ जेआरएफ और अंग्रेजी में असिस्टेंट प्रोफेसर उत्तीर्ण हुई हैं। इन्होंने 300 में से 226 अंक प्राप्त किए है । इनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है व मोनिका को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
यह भी पढ़े
विक्रमादित्य सिंह को दिया गया शहरी विकास विभाग का जिम्मा ।
- baghaltoday
- February 2, 2024
- 0