बाघल टुडे (अर्की):- बाल विकास परियोजना कार्यालय अर्की के अंतर्गत 25 व 26 अप्रैल को होने वाले साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं ।बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदु शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि अर्की बाल विकास अधिकारी कार्यालय के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र कड़याह,बोई,बातल,गरोड़, ज्यालँग,बागा,पसोडा,बगोरा,तुनबड़ियार,संघोई,बडोग,कुंहर,बाणन,दनयोटा,शेरपुर,बांवा,स्यांवा, चिसंवा,पुलहाड़ा,टुकाड़ी,बसंतपुर,सरली,जोबड़ी में रिक्त स्थानों में होने वाले आंगनबाड़ी सहायिका व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों के लिए इस माह 25 व 26 अप्रैल को होने वाले साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों के चलते आगामी आदेशों तक निरस्त किए जाते है।
यह भी पढ़े
13 व 14 सितंबर को अर्की क्षेत्र में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित ।
- baghaltoday
- September 12, 2023
- 0