बाघल टुडे (अर्की):- बार एसोसिएशन अर्की के चुनाव बुधवार को चुनाव पर्यवेक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कौशल के अध्यक्षता में संपन्न हुए । जिसमें सर्वसम्मति से बार के सभी सदस्यों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता जोगिंदर ठाकुर को अध्यक्ष,अनूप चौहान को उपाध्यक्ष,भूपेंद्र किशोर को महासचिव,राकेश शर्मा को कोषाध्यक्ष,भीम सिंह ठाकुर को प्रेस सचिव व माधुरी शर्मा को लाइब्रेरियन के पद पर चयन किया गया । नवनियुक्त अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर ने शांतिपूर्वक चुनाव हेतु सभी सदस्यों का धन्यवाद किया व पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम ठाकुर व उनकी पूरी टीम का पूर्व में किए गए कार्य हेतु धन्यवाद किया ।
यह भी पढ़े
चौपाल में दो भाइयों ने बच्चों का आदान-प्रदान कर की मिसाल कायम ।
- baghaltoday
- November 25, 2023
- 0