बाघल टुडे (अर्की):- अर्की के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की का चेतना शिविर आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता लीग के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल ने की । वहीं लीग के राज्य अध्यक्ष किशोरीलाल कौंडल व महासचिव लेख राम कायथ विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की । अर्की लीग के महासचिव संतराम पंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित चेतना शिविर में समाज के सभी वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए कार्य करने का आग्रह किया गया । इसके साथ ही हरिजन समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकार से रोजगार दिलाने एवं सरकारों द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में हरिजन समाज के लोगों की अनदेखी किए जाने पर विचार विमर्श किया गया । पंवर ने कहा की इस चेतना शिविर में सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी से अखिल भारतीय हरिजन लीग शाखा अर्की की बैठक करने का भी निर्णय लिया गया । इसके साथ ही संत कबीर जी की जयंती मनाने को लेकर भी एक रूपरेखा तैयार की गई । इस मौके पर कई पंचायतो में हरिजन लीग की कमेटियों का भी गठन किया गया । चेतना शिविर में पीएन बंसल,सीडी बंसल,संतलाल गुलाटी,राजेन्द्र कुमार,शीशराम रघुवंशी,नरपतराम,ललित मोहन,श्यामा कौंडल,बलिराम, कांता देवी,बलवंत,धर्मपाल,प्रेमलता सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0