बाघल टुडे (ब्यूरो):- उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को सरकार में एक और विभाग का दायित्व सौंपा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उपमुंख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को सहकारिता विभाग का कार्यभार सौंप दिया है। अब उपमुख्यंत्री मुकेश अग्रिहोत्री जलशक्ति, परिवहन, भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ-साथ सहकारिता विभाग का भी कार्यभार देखेंगे। मुकेश अग्रिहोत्री की इस ताजपोशी को लेकर उनके समर्थकों में खासा जोश है। शिमला नगर निगम चुनावों में विजय पताका फहराने के बाद कांग्रेस पार्टी में मुकेश अग्रिहोत्री का कद और बढ़ा है। नगर परिषद शिमला की कमान सीधे-सीधे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के हाथों में थी। मुकेश अग्रिहोत्री ने इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ-साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगा, उसका पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन किया जाएगा।