महा जनसंपर्क अभियान पर चर्चा कल, भाजपा कार्यसमिति की बैठक में अनुराग-धूमल-जयराम रहेंगे मौजूद ।

बाघल टुडे (शिमला):- भाजपा कार्यसमिति की एकदिवसीय बैठक 20 मई को शिमला के होटल पीटरहॉफ में होगी। इस बैठक में भाजपा का महामंथन होगा। बैठक में केंद्रीय युवा एवं खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में केंद्र में भाजपा के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पहली से 30 जून तक चलने वाले महा जनसंपर्क अभियान पर चर्चा होगी। साथ ही वर्ष 2024 में होने वाले चुनावों पर भी भाजपा रणनीति तैयार करेगी। यह बैठक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक की व्यवस्था के लिए गुरुवार को भाजपा कार्यालय दीपकमल में 17 प्रबंधन समितियों की बैठक हुई। इस व्यवस्था बैठक में मुख्यत: नवनियुक्त संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।

भारतीय जनता पार्टी की विशेष कार्यसमिति बैठक केंद्र सरकार के सफल नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के बनाने के निमित रखी गई है। केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भर में महाजनसंपर्क अभियान के तहत पहली से 30 जून तक व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी विस्तृत रुपरेखा को इस एक दिवसीय कार्यसमिति में अंतिम रूप दिया जाएगा। गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यत संगठन महामंत्री सिद्धार्थन जी, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोतम गुलेरिया, रतन पाल, पायल वैद्य, 2022 भाजपा के प्रत्याशी संजय सूद, रवि मेहता, अजय श्याम, करण नंदा, चेतन बरागटा, विजय परमार, प्यार सिंह अंजना शर्मा उपस्थित रहे। इस माह भाजपा महाजनसंपर्क अभियान बूथ स्तर पर चलाएगी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश भर से लगभग 300 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *