Monday, December 4, 2023

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 31 मई से शुरू होगी खेल स्पर्धा,इस बार नया होगा ड्रेस कोड ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (ब्यूरो):- राज्य के सरकारी स्कूलों में इस माह 31 मई से खेल प्रतियोगिताएं शुरू होने वाली हैं। सभी जिलों के लिए फिलहाल अलग-अलग टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ये प्रतियोगिताएं छह जून तक चलेंगी। खास बात यह है कि इस बार स्कूलों में खेलों के लिए नए नियम भी तय किए गए हैं। इन खेल नियमों में तय किया गया है कि खेलकूद प्रतियोगिता जब भी ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर शुरू होगी उसमें शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी इसके साथ ही पीटीआई और इंचार्ज को खेल प्रतियोगिता के दौरान अपनी सफेद कमीज टी शर्ट और काली पैंट होना अनिवार्य है। इनके लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। प्रारंभिक पूरी क्रीड़ा संघ की कमेटी का गठन भी किया गया है जिसमें सात सदस्य शामिल होंगे।

इसमें अध्यक्ष निदेशक प्रारंभिक शिक्षक रहेंगे जबकि उपाध्यक्ष दफ्तर को बनाया गया है। इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि हर स्कूल से हर एक छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेगा। विजेताओं को पारितोषिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। सीबीएसई मान्यता प्राप्त नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र इन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे। खेल प्रतियोगिता में जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, उनका सीधा संबंध प्राचीन संस्कृति से होगा जो जिलों पर आधारित होगी। प्रत्येक स्कूल में भाग लेने वाली टीम के साथ एक छात्र और एक छात्रा का रहना अनिवार्य होगा।

ये नियम भी हुए तय

1) सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम पारदर्शिता से करवाए जाएंगे
2) खिलाडिय़ों के लिए मिड-डे मील से होगा लंच का प्रावधान
3) प्रतियोगिता शुरू होने से पहले लगेंगे कोचिंग कैंप

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -