दबाव की राजनीति से सत्य को परेशान किया जा सकता है,लेकिन पराजित नहीं-भीम सिंह ठाकुर ।

बाघल टुडे (अर्की):- सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं तथा अंततः सच्चाई की ही जीत होती है !यह बात प्रदेश यू वा कांग्रेस सचिव एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी जी के पक्ष में हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुनाए गए फैसले के संदर्भ में कही, उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की इस फैसले से जहां एक और राहुल गांधी जी को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर देश के करोड़ों लोगों मैं न्याय के प्रति और अधिक आस्था व विश्वास बढ़ा है! ठाकुर ने कहा कि भविष्य में स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में न्यायालय के इस फैसले के दूरगामी व सकारात्मक परिणाम होंगे !उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीतिक प्रतिशोध के चलते कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी को षड्यंत्र के तहत लोकतांत्रिक राजनीति से बाहर करने का प्रयास किया था !युवा कांग्रेस नेता अशोक भारद्वाज ने कहा वास्तव में यह सच की जीत है और न्यायालय के इस फैसले से पूरे देश के अंदर न्यायपालिका के प्रति विश्वास बड़ा है! युवा कांग्रेस के प्रीतम सिंह ,चमन लाल, सतीश कुमार, प्रदीप शर्मा, प्रवीण ठाकुर, धीरज ठाकुर, रोहित कुमार ,उमेश कुमार, खेमराज आदि कार्यकर्ताओं ने भी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *