Tuesday, December 5, 2023

सावधान:- फोटो एडिटर ऐप से आपका डाटा चोरी कर सकते हैं शातिर ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (ब्यूरो):- अब आप सावधान हो जाइए..फोटो एडिटर ऐप्स से भी आपके फोन से शातिर डाटा चोरी कर सकते हैं। इसको लेकर साइबर सेल शिमला ने एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा गूगल ने भी अपने प्ले स्टोर से तीन मैलिसियस ऐप्स को हटा दिया है। इन एंड्रायड ऐप में मैजिक फोटो लैब फोटो एडिटर, ब्लेंडर फोटो एडिटर-ईज़ी फोटो बैकग्राउंड एडिटर और पिक्स फोटो मोशन एडिट शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह ऐप यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे की चोरी कर रही थी। हालांकि ऐप अब प्ले स्टोर पर नहीं है, लेकिन गुगल ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे उन्हें अपने डिवाइस से तुरंत हटा दें। एक सुरक्षा फर्म ने खुलासा किया कि तीनों ऐप यूजर्स को ट्रिक करने के लिए और उनके बैंक अकाउंट तक पहुंचने के लिए फेसबुक लॉगिन का इस्तेमाल कर रहे थे। लॉग इन विद फेसबुक एक सामान्य ऑप्शन है, जो कई ऐप और वेब पोर्टल यूजर्स को प्रदान करते हैं। सुरक्षा फर्म के अनुसार ये ऐप इस साइन-इन डाटा का इस्तेमाल यूजर्स की क्रेडिट डिटेल्स और उनकी पर्सनल जानकारी तक पहुंचने के लिए कर रहे थे। साइबर सेल के एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि मोबाइल फोन में एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए केवल आधिकारिक स्टोर का ही उपयोग करें। इसके लिए साइबर सेल द्वारा एडवाजरी भी जारी की है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -