बाघल टुडे (ब्यूरो):- आखिर दस साल बाद धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मैचों ने दुनिया भर की क्रिकेट में नया जोश पैदा कर दिया है। पहले मैच में पंजाब और दिल्ली की टीमों ने 40 ओवर के कुल खेल में 411 रन कूट डाले, जिससे दर्शकों का पूरा पैसा वसूल हो गया। आज शुक्रवार को मेजबान पंजाब टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से है। ऐसे में यहां फिर से धमाकेदार क्रिकेट देखने को मिल सकती है। पंजाब की टीम में अर्शदीप, लिविंस्टन, शिखर धवन, सैम करण जैसे सितारे हैं, तो राजस्थान की टीम में दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑफ ब्रेक बॉलर रविचंद्रन अश्विन है। इस टीम में खतरनाक खब्बू गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट भी है।साथ ही सिमरन हैटमायर जैसा हिटर भी है,लेकिन पिच के व्यवहार को देखते हुए क्रिकेट प्रेमी मान रहे हैं कि उन्हें एचपीसीए स्टेडियम में हिटिंग का एक और हिट शो देखने को मिलेगा। फिलहाल 20 हजार दर्शक क्षमता वाले मैदान में दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा है। देश के कई शहरों में आईपीएल के मैचों के दौरान मैदान के कोने खाली भी नजर आए, लेकिन धर्मशाला में तिल धरने को जगह नहीं है। बहरहाल मैदान की खूबसूरत आउटफील्ड, धौलाधार, महामहिम दलाईलामा टेंपल आदि शानदार खूबियों ने धर्मशाला शहर को दुनिया भर में चमका दिया है।
पंजाब टीम नहीं पढ़ पाई पिच…
पिछले मैच में पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान में पिच के बिहेवियर को ठीक से नहीं आंक सकी और टीम पर यह भारी पड़ गया। टास जीतने के बाबजूद गेंदबाजी के निर्णय ने विरोधी टीम को पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने का मौका दे दिया। जिसके चलते पंजाब को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ गया। धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी ऐसा एक्सपर्ट पिछले कई दिनों से कह रहे थे। बावजूद इसके पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर दिल्ली को रनों से भरी पिच पर पहले खेलने का मौका दिया और इसका लाभ दिल्ली की टीम ने भी खूब उठाया। पंजाब के गेंदबाज इससे कोई लाभ नहीं उठा पाए।