अर्की कल्याण संस्था द्वारा अर्जुन खेल मैदान कोटली में ” द बाघल कप” क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज,60 टीमें ले रही भाग

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की कल्याण संस्था के सौजन्य से रविवार को अर्जुन खेल मैदान कोटली में “बाघल कप क्रिकेट” प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ रामलोक आश्रम कंडाघाट के संस्थापक बाबा अमरदेव जी के कर कमलों से हुआ। उनके शालाघाट पहुंचने पर संस्था के संस्थापक सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में संस्था के समस्त पदाधिकारियों,सदस्यों व अन्य लोगों ने मुख्यातिथि का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात प्रतियोगिता मैदान में पहुंचने पर मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । इस अवसर पर आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

मुख्यातिथि ने उपस्थित खिलाड़ियों व दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में देश के नौजवान नशों के गर्त में डूब कर अपने व अपने परिवार का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं । उन्होने कहा कि इन नौजवानों को नशों से दूर रखने के लिए खेल कूद जैसी प्रतियोगिताए कारागर हैं । उन्होने अर्की कल्याण संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्थापक सुरेंद्र ठाकुर की पीठ थपथपाई । उन्होने कहा कि नौजवानों को नशे के नर्क में जाने से बचाने के लिए ऐसी संस्थाओं को आगे आना चाहिए।

संस्था के संस्थापक सुरेंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में सर्व प्रथम मुख्यातिथि बाबा अमरदेव का इस अवसर पर पहुंचने के लिए संस्था व अर्की क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद किया । उन्होने कहा कि उनकी संस्था अर्की क्षेत्र के युवाओं को नशों जैसी बुराईयों से दूर रखने के लिए खेल कूद प्रतियोगिताओं सहित अन्य प्रतियोगिताओं में व्यस्त रखने का प्रयास कर रही है,ताकि क्षेत्र के युवा इन प्रतियोगिताओं में व्यस्त रह कर नशे की ओर ध्यान न दे पायें।

संस्था के सह संयोजक मनमोहन ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 60 टीमें भाग ले रही हैं ।उन्होने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के पश्चात रस्सा कस्सी तथा कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । उन्होने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51000,द्वितीय 25000, कबड्डी प्रतियागिता के लिए प्रथम पुरस्कार 11000 , द्वितीय 5100, रस्साकस्सी के लिए प्रथम 8100 तथा द्वितीय पुरस्कार 4100 निर्धारित किया गया है । उन्होने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता हेतू प्रवेश शुल्क 2500 रू ,कबडडी प्रतियोगिता के लिए 1000 रू तथा रस्सा कस्सी के लिए 800 रू प्रवेश शुल्क रखा गया है । इस अवसर पर क्षेत्र के समाज सेवी डीडी शर्मा, विनोद शर्मा ,गोपाल चंदेल,सागर शर्मा,पूर्व प्रधान परमिदर ठाकुर,सुरजीत सिंह,दीपक ठाकुर,मुकेश मोनू,बृजमोहन बबलू,बालकृष्ण,कमल बंसल,जयचंद मोनू तथा विकास ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *