Monday, December 4, 2023

रावमापा चमदार में खाली चल रहे रिक्त पदों को भरने के लिए CPS संजय अवस्थी से मिले लोग ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चमदार का एक प्रतिनिधि मण्डल एसएमसी प्रधान ओम प्रकाश की अध्यक्षता में विधानसभा अर्की के विधायक व सीपीएस संजय अवस्थी से शालाघाट में मिला व एक ज्ञापन सौंप कर चमदार स्कूल में रिक्त पदों को भरने के लिये कहा। एसएमसी प्रधान ने बताया कि स्कूल में 9 पद विभिन्न विषयों के खाली पड़े हैं। जिसमें प्रधानाचार्य का एक पद, प्रवक्ता अर्थशास्त्र का एक पद,वाणिज्य संकाय के दो पद, प्रवक्ता कम्प्यूटर साइंस का एक पद, टीजीटी नॉन मेडिकल का एक पद, शारीरिक शिक्षक (पी ई टी) का एक पद, लिपिक का एक पद तथा वरिष्ठ सहायक का एक पद रिक्त पड़ा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने सीपीएस से रिक्त पदों को जल्द भरने का आग्रह किया ताकि बच्चों का भविष्य अंधकार मय न हो। इस मौके पर एसएमसी प्रधान ओमप्रकाश ,जीपी प्रधान करमचंद एवं एसएमसी सदस्य अजुर्न, स्वर्ण लता, मीना देवी, राजेन्द्र, मोलू, हरीराम,गोपाल सतीश अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -