भूमती स्कूल में विद्यार्थियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों ने समझा मतदान का महत्व।

बाघल टुडे (अर्की):- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अर्की की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम ने लोकसभा चुनाव हेतु चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी प्रो0 यशपाल शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार निर्वाचन विभाग अर्की लगातार यह प्रयास कर रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को सुनिश्चित किया जा सके। भूमती स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारी एवं अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों को मतदान के महत्व,मतदाताओं को पंजीकृत करने तथा चुनाव आयोग की तरफ से 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों और दिव्यांग जनों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ सभी लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता एवं परिचितों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित करे। स्वीप अधिकारी डॉ हेम राज सूर्या ने सभी से चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।विद्यालय के प्रधानाचार्य हेम राज गौड़ ने भी सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता तथा परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर भूमती पंचायत प्रधान योगेश गौतम,उप प्रधान गोपाल सिंह,पंचायत सचिव विजयलक्ष्मी, एसएमसी प्रधान कुलदीप शर्मा,बूथ लेवल अधिकारी विमला शर्मा,उप प्रधान प्यारेलाल शर्मा,ओम प्रकाश वर्मा,नरेश कुमार तथा विद्यालय का समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *