बाघल टुडे (अर्की):- अर्की के घनागुघाट में चल रहे दो दिवसीय मेले की आज अंतिम दिन शाम को को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । ONENESS EVENTS के प्रबंधक राजेश शांडिल ने आज शनिवार को घनागुघाट में शाम 7 बजे से एक बेहतरीन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा । जिसमें मुख्य कलाकार गायक दीपक चौहान व इंदु शांडिल अपनी आवाज का जादू बिखेरेगी । वहीं मंच का संचालन एंकर रोहित पंडित करेंगे ।