Tuesday, December 5, 2023

हिमाचल प्रदेश पैंशनर फैडरेशन अर्की इकाई की हुई बैठक,अगले माह नई कार्यकारिणी का किया जाएगा गठन ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पैंशनर फैडरेशन अर्की इकाई की बैठक वीरवार को सामुदायिक भवन अर्की के प्रांगण में हुई । जिसकी अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष मदन लाल गर्ग ने की । वहीं बैठक में जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । जानकारी देते हुए प्रैस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले माह के दूसरे शनिवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । उन्होने कहा कि जिलाध्यक्ष जयनंद शर्मा ने बताया नई कार्यकारिणी का गठन 2026 तक तीन वर्ष हेतू किया जाएगा । बैठक में तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देने हेतू सरकार का आभार व्यक्त करने के साथ साथ लंबित आठ प्रतिशत भत्ते के भुगतान करने की भी मांग की । इसके अतिरिक्त सरकार से आग्रह किया गया कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान भी एक मुश्त किया जाए । इस बैठक में गोपला चंद गुप्ता,श्यामा चंद डोगरा,लीलाशंका शर्मा,सुरेंद्र त्यागी,सूरत राम पाल,दुर्गा राम, चंदु राम ठाकुर,नरदेव शर्मा,रतन सिंह कंवर,चंदूराम ठाकुर,रमेश वर्मा,दौलतराम वर्मा,हरीश गांधी,जयराम शर्मा,लेखराम गर्ग,शिव दयाल सिंह,गोपाल सिंह ठाकुर,लेखराम शर्मा,नंद लाल भारद्वाज,किशोरी लाल शर्मा ने भाग लिया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -