Friday, December 1, 2023

अर्की में शहीद कैप्टन विजयंत थापर की मनाई गई 25वीं पुण्यतिथि,उनके बलिदान को किया गया याद ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की)-कारगिल युद्ध के महानायक शहीद कैप्टन विजयंत थापर की 25वीं पुण्यतिथि पर उनके बलिदान को याद किया गया । उपमंडल मुख्यालय पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार रमन ठाकुर ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर शहीद के मामा केके भारद्वाज और मामी कौशल्या भारद्वाज ने भी उनकी प्रतिमा पर फूलमालाऐं अर्पित कर उन्हें नमन किया । ज्ञात रहे कि शहीद विजयंत थापर आज से 24 वर्ष पूर्व वर्ष 1999 में कारगिल के युद्ध मे आज ही के दिन मात्र 22 वर्ष की उम्र में तोलोलिंग व नौल की पहाड़ियों पर दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उन्होने अपने माता पिता को लिखे खत में कहा था कि यदि उनका दोबारा मानव रूप में जन्म हुआ तो वे पुनः भारतीय सेना में जाकर देश की सेवा करेंगे। उनके उल्लेखनीय नेतृत्व,अदम्य साहस और उत्कृष्ट वीरता के लिये 15 अगस्त 1999 को तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायण ने वीर चक्र प्रदान किया था।
उनके पिता कर्नल थापर व दादा भी सेना में रह कर देश की सेवा कर चुके हैं जबकि माता तृप्ता थापर समाजसेवा से जुड़ी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -