Monday, December 4, 2023

हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की के दूसरी बार प्रधान बने मदन लाल गर्ग ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खण्ड अर्की की मासिक बैठक शनिवार को अर्की के सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता खण्ड प्रधान मदन लाल गर्ग ने दी। इसकी जानकारी देते हुए प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि बैठक में प्रधान मदन लाल गर्ग ने विगत दो वर्षों के कार्यकाल का लेखा जोखा दिया व आय व्यय को सर्व सहमति से पास करवाया । इसके उपरांत पुरानी कार्यकारिणी को भंग करके ज़िला अध्यक्ष पर्यवेक्षक जयानंद शर्मा नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए। जिसमें सर्वसहमति से दुबारा मदन लाल गर्ग को ही खण्ड प्रधान चुना गया । वहीं गोपाल गुप्ता को महासचिव,श्यामचन्द डोगरा कोषाध्यक्ष,रोशनलाल वर्मा प्रेस सचिव,नरदेव शर्मा व गोपाल सिंह ठाकुर को लेखाकार चुना गया । इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उप प्रधान देवेंद्र गुप्ता,सत्या वर्मा व धनीराम चौहान, उप प्रधान रत्न सिंह कंवर,कृष्णा गुप्ता,लीला शंकर शर्मा को चुना गया । संगठन सचिव हरीश गुप्ता, रमेश वर्मा,सह सचिव किशोरी लाल शर्मा,चंदू राम ठाकुर,मुख्य संयोजक सुरेंद्र त्यागी, मुख्य सलाहकार दीनानाथ शर्मा,मदन लाल शर्मा,प्रसार सचिव ज्ञानचन्द शर्मा,कानूनी सलाहकार सूरतराम पाल,कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल पाल,जयराम,लेखराम,शेर सिंह,केशव राम,हेतराम,कमल कौशल,चंदुराम,कामेश्वर गुप्ता बनाया गया । वहीं ज़िला खण्ड के लिए जयनन्द शर्मा,रोशन लाल वर्मा,धनीराम चौहान,लीला शंकर शर्मा,रत्न सिंह कंवर को चुना गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -