Tuesday, December 5, 2023

अर्की के नवगांव पंचायत में गौशाला गिरने से 4 मवेशियों की मौके पर हुई मौत ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- सब उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत नवगांव के गोदन गांव में गत रात हुई भारी बारिश के कारण सुबह के समय पशुशाला की सुरक्षा दीवार व गौशाला जमीन धंसने से गिर गई। इससे गौशाला के अंदर बंधी चार गायों की दबकर मौत हो गई। जिनमें दो दुधारू गाय थी। घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान नवगांव कृष्ण देव गौतम ने घटनास्थल पर पहुंच कर हल्का पटवारी,डाक्टर पशुपालन विभाग व पुलिस को सूचना दी। कृष्ण देव गौतम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पंचायत नवगांव के गोदन निवासी राकेश कुमार सुपुत्र स्वर्गीय दया राम की बुधवार सुबह पशुशाला की सुरक्षा दीवार व गौशाला भारी बारिश के कारण गिर गई। जिसमें अंदर बंधे चार मवेशियों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पटवार वृत्त चाखड़ के पटवारी कुलदीप शर्मा ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी तौर पर राहत राशि दी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -