Monday, December 4, 2023

शिव मंदिर दाड़लाघाट के समीप नाले की पुलिया व सड़क के साथ लगे डंगे की हालत खस्ता,लोगों को हो रही परेशानी ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के शिव मंदिर दाड़ला के समीप नाले की पुलिया व सड़क किनारे जर्जर हालत में हो गए डंगे के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से इस लापरवाही से हो रही असुविधा से राहत दिलवाने की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों में राकेश गौतम,संत राम पंवर,कमल ठाकुर,ओमप्रकाश शर्मा,जगदीश्वर शुक्ला,सुनील व दुकानदार लाल चंद,हेम चंद,प्रेम पंवर,हेतराम व अन्य लोगों का कहना है कि शिव मंदिर दाड़ला के साथ सड़क किनारे लगा डंगा गिरने से कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होने कहा कि इस डंगे में दरार पड़ गई है,जिससे सड़क में चल रहे वाहनों व पैदल चलने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इन दिनों हो रही बारिश से शिव मंदिर के समीप नाले की पुलिया पानी के तेज बहाव के चलते छोटी तो पड़ गयी है,लेकिन इसके अलावा नाले की पुलिया से वर्षा के ज्यादा बहाव के कारण पुलिया भी टूट चुकी है। लोगों का कहना है कि बारिश के अधिक बहाव के कारण सारा पानी सड़क में आने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। लोगों ने बताया कि नाले के समीप बिजली का ट्रांसफार्मर होने से पानी के ज्यादा बहाव से करंट लगने का भी खतरा हो गया है। इस वजह से उपरोक्त जगहों पर कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि इस जगह पर लोगों को असुविधा न हो इसके लिए ठोस कदम उठाकर डंगे की मुरम्मत कर लोगों को राहत दिलवाई जाए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -