Tuesday, December 5, 2023

अर्की के बखालग में गिरी विशाल चट्टान,मकानों को पहुंचा नुकसान ।

- Advertisement -

अर्की:- अर्की-भराड़ीघाट सड़क मार्ग पर बखालग गांव में एक पहाड़ रूपी चटृान के गिरने से जहां एक मकान दब कर पूरी तरह नष्ट हो गया,वहीं एक अन्य मकान का भी भारी नुकसान हो हुआ है। हालांकि इस घर में किसी के न होने से अनहोनी टल गई । चटृान के आने से अर्की भराड़ीघाट सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया । पंचायत प्रधान रूप देई ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह जोर का धमाका सुनाई दिया जिससे लोग अपने घरों से निकल आए । जब बाहर आकर देखा तो पूरे का पूरा पहाड़ सुरेंद्र के मकान को रौंदता हुआ सड़क पर आकर रूक गया। गनीमत यह रही कि यह चटृान सड़क पर आकर रूक गई अन्यथा नीचे के मकान भी दब सकते थे तथा जान व माल का बहुत नुकसान हो सकता था । सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी । प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन व चटृान को तोड़ कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है
उधर उपमंडल अधिकारी नागरिक अर्की यादविंदर पाॅल ने कहा कि प्रशासन की ओर से तहसीलदार अर्की व पटवारी मौके पर है तथा रोड को खुलवाया जा रहा है साथ ही पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान की जा रही है । वहीं नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -