बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहर बाद भारी बारिश हुई है। बारिश के कारण प्रदेश में नुकसान का दौर फिर से शुरू हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार और सोमवार को प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। लाहुल-स्पीति व किन्नौर जिला को छोडक़र प्रदेश के सभी जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मानसून की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में 21 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों के कई भागों के लिए 15 से 17 जुलाई तक भारी बारिश का आरेंज अलर्ट है। 18 जुलाई को कुछ भागों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
गत 24 घंटे में धर्मशाला में 131.3, बलद्वाड़ा मंडी 81.2, पालमपुर 50.6, जोगिंदरनगर 46.0, नाहन 45.2, सरहाली खड्ड बिलासपुर 43.4, स्लापड़ 39.7 और एएमएस कांगड़ा में 27.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में न्यूनतम तापमान 16.8, सुंदरनगर 21.9, भुंतर 21.8, कल्पा 15.7, धर्मशाला 20.2, ऊना 24.7, नाहन 23.1, केलांग 11.5, पालमपुर 19.5, सोलन 21.5, मनाली 17.9, कांगड़ा 22.4, मंडी 21.3, बिलासपुर 21.0, चंबा 22.7, डलहौजी 14.5, धौलाकुआं 26.4, सराहन 17.5, देहरागोपीपुर में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
नदी-नालों से दूर रहें
स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। बहुमूल्य जीवन को बचाने के लिए लोगों को सरकार व संबंधित विभागों के जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करना चाहिए।