Tuesday, December 5, 2023

13 मई से फिर बारिश और बर्फबारी; प्रदेश में मौसम विभाग का पूर्वानुमान,12 तक खिली रहेगी धूप ।

- Advertisement -

बाघल टुडे(ब्यूरो):- मई महीने में जहां गर्मियां पसीने छुड़ाती है, तो वहीं हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। सोमवार रात और मंगलवार सुबह लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला में ताजा हिमपात हुआ है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में बुधवार से 12 मई तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेश में कहीं भी बारिश की आशंका नहीं हैं, लेकिन 13 मई से फिर बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। लाहुल-स्पीति जिला के हंसा में सबसे ज्यादा 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, केलांग में 12 , गोंदला में 11 व कल्पा में चार सेंटीमीटर हिमपात हुआ है।

उधर, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों बारिश हुई है। कसौली में 17 एमएम, भरमौर में 23, कोठी और जुब्बल में 20, रिकांगपिओं और चौपाल में 19, चुवाड़ी में 18 , मनाली में 17, कल्पा में 14, सराहन में 13 , रोहड़ू में 12, धर्मपुर, रामपुर और बंजार में 11 एमएम बारिश हुई है। चोटियों में हुई बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -