बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की ग्राम पंचायत जघुन के गांव मटोग की बेसहारा महिला की सहायता के लिए वी सपोर्ट फ़ॉर टुमारो संस्था आगे है । इस संस्था ने महिला के लिए दो कमरे व एक रसोईघर बनाने का निर्णय लिया है । वी सपोर्ट फ़ॉर टुमारो संस्था के अध्यक्ष हेमराज ठाकुर उर्फ विक्की ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था के सदस्यों ने मटोग गांव की बेसहारा महिला शालू व उनके बच्चों से मुलाकात कर उनका दर्द जाना । इस मौके पर उन्होंने अपनी संस्था की ओर से ₹10,600 की राशि व बच्चों को शिक्षा सम्बन्धी सामग्री सहायता स्वरूप भेंट की । हेमराज ने कहा कि शालू के पति की इसी जुलाई माह में बीमारी के चलते स्वर्गवास हो गया था,वहीं भारी बारिश के चलते इनके मकान को भी नुकसान पहुंचा है । उन्होंने कहा कि जुलाई माह शालू व इनके बच्चों के लिए दुःखों का पहाड़ बनकर आया है । उन्होने कहा कि उनकी संस्था वी सपोर्ट फ़ॉर टुमारो इस दुःख की घड़ी में शालू के परिवार के साथ खड़ी है । हेमराज ने कहा कि उनकी संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर निर्णय लिया है कि वह जल्द ही शालू के परिवार के लिए दो कमरे व एक रसोईघर बनाकर देंगे । बता दे कि वी सपोर्ट फ़ॉर टुमारो संस्था प्रदेश में बेसहारा व शिक्षा में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए शिक्षा सम्बन्धी सामग्री उपलब्ध करवाकर उनकी सहायता करती है । इसके अलावा वह जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए भी आगे रहती है । इस मौके पर अक्षय ठाकुर,देवीलाल,मनोज ठाकुर,मनदीप ठाकुर,हितेश,सुनील,प्रकाश,मनीष,महेंद्र ठाकुर,तरुण,भूपेंद्र,प्रेम कंवर सहित अन्य मौजूद रहे।