अर्की में हुई भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ अर्की इकाई की बैठक,कई मुद्दों पर की विस्तार से चर्चा ।

बाघल टुडे (अर्की):-भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ अर्की इकाई की मासिक बैठक शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष देवी रूप अत्रि ने की । बैठक में प्रदेश महासंघ के महामंत्री इंद्रपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष बाबुराम ठाकुर,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य केसी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इकाई के महासचिव आरआर वर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आई आपदा के कारण काल का ग्रास बने सैकडों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गई ।बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई,जिसमें अन्य सदस्यों ने अपने विचार व सुझाव दिए। इस बैठक में बनवारी लाल शर्मा को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। प्रदेश महामंत्री इन्दर पाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश महासंघ प्रदेश में आई आपदा की इस घड़ी मे सरकार के साथ है तथा संघ ने सबसे पहले सरकार को अपनी पेंशन से एक दिन का अंशदान राहत कोष मे दिया। संघ ने सरकार को गत दिनों अपना मांग पत्र दिया है,जिसमें वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियो के लंबित नये वेतनमान का शीघ्र निर्धारण कर उनके वितीय लाभ दिये जाने की प्रमुख मांग की है। इस अवसर पर यशपाल, कामेश्वर,बनवारी लाल,प्रेम शर्मा, पदम् देव, हंसराज,अमरनाथ,गिरीश चंद,रामसिंह,बालकराम,मस्तराम सहित अन्य पेंशनरों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *