बाघल टुडे (ब्यूरो):- पुलिस थाना कुनिहार के अन्तर्गत पंचायत सायरी के ज़डौण गाँव में भारी बारिश के कारण रति राम व इनके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए जिसमे हरनाम का मकान पुरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया है जिसमें 4 व्यक्ति थे तथा रति राम के मकान में 9 व्यक्ति थे , जो कुल 13 व्यक्ति थे, जिसमे से 6 व्यक्तियो को जिन्दा व 7 व्यक्तियों के शव (जिसमें 4 बच्चे हैं) गाँव वाले व पुलिस चौकी सायरी की मदद से निकाले जा चुके है। मृतको में हरनाम उम्र (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू( 8), रक्षा 12 वर्ष शामिल है। इसके अतिरिक्त एक महिला कान्ता देवी की टांग टूट गई है जिसे उपचार हेतु भेजा गया तथा पांच लोग बिल्कुल ठीक है।
मौका तक पहुँचने के लिए चारों तरफ से रोड़ बन्द है तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड़ खोलने का कार्य जारी है।तथा स्थानीय ग्राम पंचायत उप-प्रधान द्वारा अपनी जेसीबी मशीन लगाकर रोड खोलने का कार्य चल रहा है। जधाणा पंचायत के अन्तर्गत ईश्वर सिंह का मकान भी क्षति ग्रस्त हो गया है जिसके सदस्य समय रहते सुरक्षित घर से बाहर निकल गए ।