बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत बातल में “क्षय रोग मुक्त हिमाचल” के अंतर्गत एक समिति का गठन, पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। समिति में कुल 18 सदस्यों को जोड़ा गया । जिसमें पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया,वहीं उपप्रधान भारत भूषण आंगिरस को उपाध्यक्ष और डॉक्टर गिरिन्द्र शर्मा को सचिव बनाया गया। इसके अतिरिक्त इस समिति में 18 सदस्यों को भी जोड़ा गया। जिसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत में कार्यरत सभी वॉर्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा बातल स्कूल के मुख्याध्यापक हेमेंद्र गुप्ता सहित सभी को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। इस समिति का मुख्य कार्य लोगोें तक क्षय रोग की जानकारी व लक्षणों से अवगत करवाना है । इसके साथ ही जिन लोगों में क्षय रोग के लक्षण दिखाई दे उनका शीघ्र अति शीघ्र इलाज सुनिश्चित करवाने के साथ अपनी पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाना है।