बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल में रसोई गैस की सप्लाई सुचारू रूप से न होने के कारण लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है । रसोई गैस नहीं मिलने से लोगों में भारी रोष है। लगभग दो महीनों से गैस की सुचारू आपूर्ति न मिलने से लोगों में मायूसी है और विभाग और सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। यही नहीं गैस की किल्लत से स्कूलों में मिड डे मील बनाने में भी परेशानिया झेलनी पड़ रही है। वहीं इसको लेकर व्यवसायियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय लोग में सवित्री देवी,हर्षा ठाकुर,कोमल,प्रेमलता,रामेश्वरी,भावना,कविता देवी,मोहन लाल,प्रकाश चन्द,रमेश कुमार सहित अन्य का कहना है अगले कुछ दिनों में पिृत श्राद्ध भी शुरू हो रहे है । यदि गैस की यही समस्या बनी रही तो लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बता दे कि दाड़ला व कुनिहार में भी लोगों को इस रसोई गैस की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है । अर्की मुख्यालय में 17 सितंबर से राज्य स्तरीय सायरोत्सव शुरू हो रहा है। जिसको लेकर गैस न मिलने के कारण होटल वालों को भी चिंता सता रही है कि इस बार उन्हें व्यापार में नुकसान उठाना पड़ेगा । लोगों ने मांग की हैं कि गैस की समस्या से जल्द निजात दिलाई जाए।
वहीं इस बारे जब गैस प्रभारी जगतराम गौतम से बात की गई तो उनका कहना था कि यह समस्या प्लांट से सप्लाई न आने के कारण आ रही है ।