बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल अकादमिक स्कूल बाहवां के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय अंडर – 14 टूर्नामेंट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कुनिहार में आयोजित इन खेल – कूद प्रतियोगिताएं में जिला सोलन के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। हिमाचल अकादमिक स्कूल बाहवां की छात्राओं दिवांशी व मुस्कान पाठक ने क्रमशः सुगम संगीत व क्लासिकल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया,वहीँ ग्रुप सांग में वंशिका,मुस्कान,ज्योति,चाहत,याशिका,मुस्कान पाठक,दिवांशी,व कशिश,ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। अब यह विद्यार्थी रामपुर-बुशहर में होने वाले राजस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर बेहद गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत,निष्ठा और प्रतिभा का प्रमाण है। उन्होंने पूरी टीम को विजेता बनने पर बधाई दी व स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रूप राम शर्मा ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत ने ही हमें गौरव का यह क्षण दिलाया है, वह आगे चलकर भी ऐसे ही अपने अध्यापकों व अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे।
यह भी पढ़े
अर्की स्कूल के बथालंग स्कूल की लड़कियों ने बॉक्सिंग में हासिल किए 5 पदक ।
- baghaltoday
- September 30, 2023
- 0