बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया गया। कला अध्यापक विनोद कुमार तथा शारीरिक शिक्षक जय प्रकाश के नेतृत्व में छात्रों को डाकघर में ले जा कर इसकी कार्य प्रणाली को समझाया। इसको लेकर विनोद कुमार ने जानकारी दी। मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने बच्चों को बताया कि आज सोशल मीडिया के समय में भी डाक प्रणाली प्रासंगिक है।