बाघल टुडे (अर्की):- अगर मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा व लक्ष्य निर्धारित हो तो मेहनत से वह मुकाम हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाने के साथ आगे बढ़ रहा है अर्की का युवा खिलाड़ी विपिन शर्मा। अर्की नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 के रहने वाले विपिन शर्मा का चयन BCCI द्वारा आयोजित सैय्यद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी के लिए हिमाचल प्रदेश की वरिष्ठ क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। मंडी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ऋषि धवन की अगुवाई में हिमाचल प्रदेश की 19 सदस्यीय खिलाड़ियों में विपिन का चयन बतौर गेंदबाज हुआ है । बता दे कि विपिन शर्मा के पिता सुभाष शर्मा व माता अंजना अर्की अस्पताल के नजदीक अपना व्यवसाय करते है। 24 वर्षीय विपिन की स्कूली शिक्षा रावमापा (छात्र) अर्की में हुई है। इन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। विपिन ने क्रिकेट की बारीकियां ऊना व चंडीगढ़ की क्रिकेट एकेडमी से सीखी है। यह जिला सोलन, हिमाचल अंडर-23 टीम में भी अपना बेहतर खेल का प्रदर्शन कर चुके है । यह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ को अपना आइडल मानते है। विपिन शर्मा ने सैय्यद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम में चयनित होने को लेकर खुशी जाहिर की है । उन्होने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी इस ट्रॉफी को हिमाचल की झोली में डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है । बता दे कि हिमाचल प्रदेश की टीम मुंबई में 16 अक्तूबर को अपना पहला लीग मैच केरला टीम के विरुद्ध खेलेगी ।
यह भी पढ़े
क्यों नहीं है श्वेता तिवारी के पास पैसे? एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताई वजह…
- baghaltoday
- September 28, 2022
- 0