बाघल टुडे (अर्की):- भाजपा युवा मोर्चा अर्की के नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष मनोज ठाकुर ने शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श करने के बाद युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है । जिसमें विकास ठाकुर(दिग्गल), नवनीत शर्मा(कुनिहार), बृजलाल(लोहारघाट), मदन ठाकुर(पजीना) और मुकेश (सेवड़ा)को युवा मोर्चा में मण्डल उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मांगू से राजेश पूरी और घड़याच से जुगलकिशोर को महामंत्री बनाया गया है। पंजल से रविकांत को कार्यालय सचिव और कश्लोग से दिनेश गांधी को कार्यालय सह-सचिव, दाड़लाघाट से हेमन्त शर्मा को कोषाध्यक्ष और उक्खु से बनाया गया है ।इसके साथ ही प्रवक्ता सुनील कुमार (बरसनु),सह प्रवक्ता अभिषेक भारद्वाज (अर्की),मीडिया प्रभारी बृजमोहन (घुमारी), सह मीडिया प्रभारी जयकिशन (जलाना),आई.टी संयोजक दिवेश शर्मा ( सरली),आई.टी सह-संयोजक मिनाक्षी (रामपूर, भूमती),सोशल मीडिया संयोजक कमलेश कुमार (बुईला, संरयाज), सोशल मीडिया सह-संयोजक हरीश चौहान (भलग, मांगल) को बनाया गया है । वहीं मंडल कार्यकारिणी में भुवनेश्वरी (समोह- बलेरा), कमल ठाकुर (कश्लोग चाखडू),संदीप गुप्ता (अर्की),धर्मपाल शर्मा (कराड़ाघाट),बाबूराम (सेर गलोटिया),राजेन्द्र कुमार (चमाऊल),मनीश कुमार पाल (छयोड़ खड़), सुरेश कुमार (कोल), श्यामलाल (बेरल), विशाल (डुमैहर),मुकेश शर्मा (दधोगी),भारतेंदु शर्मा (पलोग), रनजीत सिंह (सौर),रामपाल (सनोग-भिंयुखरी),पंकज ठाकुर (सौर),अजय शर्मा (दसेरन), गोपालदास (दवारी), राकेश कुमार ( सनोग), हरिश (बराईली), भूपेन्द्र (मनलोग कला), मदन लाल (मान ववासी),भूपेन्द्र सिंह (बदोखरी), केयरसिंह (चांगर), हिम्मत सिंह (लूना),सुभाष चंद (बायला), गोलू ठाकुर (डाडल), नितिश भारद्वाज (अर्की),जितेन्द्र (जमरोटी), जयदेव शर्मा (बैहदी), दलीप शर्मा (हनुमान बड़ोग ),विकास कपिल (धुन्दन), दिनेश शर्मा (अंदरौली) व मनोहर लाल (पंजल ) को सदस्य बनाया गया ।