बाघल टुडे (ब्यूरो):- पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 143 चालान काट 6400 रुपए जुर्माना वसूला है। पुलिस की इस लगातार जारी कार्रवाई से वाहन चालकों में हडक़ंप है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन योगेश रोल्टा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर स त कार्रवाई की जाए और उनके चालान काटे जाएं।
आदेशों के तहत जिला पुलिस सोलन ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 8, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 8, रैश ड्राइविंग पर 1, मोबाइल सुनते हुए गाड़ी चलाने पर 2, बिना हेलमेट के 44, बिना सीट बैल्ट के 16 व 64 अन्य चालान किए हैं। इसके अतिरिक्त धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत 22 चालान कर 2200 रुपए जुर्माना किया गया है। एएसपी सोलन योगेश रोल्टा ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सभी चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पूर्णत: पालन करें और पुलिस का सहयोग करें।