बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के बच्चों ने बॉक्सिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रस्तर के लिए चयनित होकर सूबे का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता ने बताया की कुनिहार में हुई अंडर 19 जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अक्षय ने (73 ),गुलशन ने (63) समीर (56),हर्षित (48) भारवर्ग में कांस्य पदक जीते। वहीं पंकज (60) और जतिन ने (46) किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक जीते । इनमें जतिन ने जिला का बेस्ट चेलेंजर खिताब भी प्राप्त किया। जुडो में अभिषेक शर्मा ने 40 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता। बरोटीवाला में आयोजित राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गिरीश ने 36 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक तथा सक्षम ने 46 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रस्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
कुल मिलाकर अब तक जिला स्तर में 20 पदक एवं राज्यस्तर पर 4 पदक जीते। इसके लिए पीटीई कामेश्वर ठाकुर एवं डीपीई रत्नलाल की सराहना की जिनके मार्गदर्शन में सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है।