बाघल टुडे (अर्की) :- राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला अर्की में ‘निपूर्ण मेला 2023’ का आयोजन किया । जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान रीता शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस अवसर पर समुदाय से लगभग 40 अभिभावकों ने भाग लिया । निपूर्ण मेला में बच्चों ने शिक्षण अधिगम सामग्री के स्टाल लगाए । इनमें रजिस्ट्रेशन शारीरिक, बौद्धिक,भाषा,गणित व फीडबैक के स्टाल लगे थे । उपस्थित अभिभावक, एसएमसी व अध्यापकों ने प्रत्येक स्टाल का भ्रमण किया तथा बच्चों ने अपने -अपने स्टाल से सम्बन्धित शिक्षण सम्बंधी जानकारी प्रदान की। प्रथम फाउंडेशन संस्था से योगिता ठाकुर ने निपूर्ण मेला के उद्देश्यों बारे सभी को अवगत करवाया तथा स्कूल के मुख्यध्यापक भगत राम ठाकुर ने कहा कि निपूर्ण भारत, निपूर्ण हिमाचल कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को समझ के साथ सीखना,कक्षा स्तरानुसार भाषा, गणित में पढ़ना,लिखना,बोलना सभी शिक्षण कौशलों में सक्षम,दक्ष बनाना ही निपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति है। इसके लिए सभी कक्षाओं को लक्ष्य मानक बने हैं जिनके अनुरूप निरंतर अभ्यास व मूल्यांकन के साथ बच्चों को निपूर्ण बनाने का कार्य अध्यापक बेहतर रूप से कर रहे हैं। इस अवसर पर स्कूल अध्यापिका नीलम, हेमलता,सुनीता,अंजली, गायत्री, सुमन, पवित्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बच्चों का सहयोग किया।