बाघल टुडे (अर्की):- खंड स्रोत समन्वयक सभागार अर्की में स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं गणित कौशल पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला के समापन की अध्यक्षता खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा ने की । कार्यशाला के मुख्य संयोजक खंड स्त्रोत समन्वयक लच्छीराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ स्त्रोत व्यक्ति पूरन चंद,संगीता,गायत्री एवं पवन कुमार रहे l प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से योगिता और संपर्क फाउंडेशन की तरफ से कमल स्रोत व्यक्ति के रूप में कार्य कियाl उन्होंने अपने कहा कि इस कार्यशाला में विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं से 53 अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यशाला में बुनियादी साक्षरता एवं गणित कौशल के अंतर्गत स्कूल रेडिनेस, निपुण भारत निपुण हिमाचल, भाषा शिक्षण में कहानी व बाराखडी का प्रयोग, गणित कौशल में डाटा हैंडलिंग अंको की पहचान जमा एवं – की धारणा आदि विषयों पर चर्चा पर चर्चा की गई। इन सभी धारणाओं को कक्षा कक्ष में छात्रों को सिखाने हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर चर्चा पर चर्चाl की गई एवं उनकी प्रस्तुति भी सभी अध्यापकों द्वारा की गई। इसके अतिरिक्त बीआरसी लच्छी राम ठाकुर ने अध्यापकों को टेक्नोलॉजी के अंतर्गत पीएफएमएस ,जीमेल, गूगल ड्राइव इत्यादि की भी जानकारी दी। समापन पर निपुण मेले का भी आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विभिन्न समूहों में अध्यापकों ने बनाई गई सामग्री को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी श्याम लाल वर्मा ने कहा कि कार्यशाला को बड़ी ही सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और सभी अध्यापकों से आग्रह किया कि प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई हर गतिविधि को अपनी कक्षा कक्ष तक एवं बच्चों तक पहुंचाएं। ताकि गुणवत्ता शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इस मौके पर केंद्राध्यक्ष राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला अर्की भगतराम ठाकुर भी मौजूद रहे।