बाघल टुडे (अर्की):- प्रारंभिक शिक्षा खंड अर्की के प्राथमिक पाठशाला मंज्याट में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत वीरवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया । इस अवसर देवरा पंचायत के प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वहीं पंचायत उप प्रधान कृष्णचन्द ठाकुर विशेष अतिथि उपस्थित रहे । निपुण मेले के दौरान पाठशाला प्रबंधन द्वारा चार कोने की गतिविधियों मुख्यतः भाषा विकास,गणितीय विकास,बच्चों का कोना और बौद्धिक विकास के स्टॉल द्वारा समुदाय को प्रेरित किया गया। मुख्य शिक्षिका मंजू कौशिक व जेबीटी योगेश वर्मा ने बताया स्थानीय लोग स्कूल द्वारा आयोजित हर गतिविधि में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद आदि प्रस्तुत किए गए। स्थानीय महिलाओं ने भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने बचपन की यादों को ताजा किया।
मुख्यतिथि रूप सिंह ठाकुर ने इस मौके पर बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा की सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं और प्रशिक्षित अध्यापक हैं । उन्होने कहा कि स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों में बच्चों के भाग लेने से उनका सर्वागींण विकास होता है । इस अवसर पर कमल ठाकुर,शर्मिला गौतम,रीता ठाकुर,मदन कुमार,कविता सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे ।