बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अर्की के सी डी बंसल को राज्य संगठन सचिव नियुक्त किया गया है इससे पूर्व वे राज्य संयुक्त लेखाकार थे। बंसल सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक (बैंक) है और गांव कशयालू के निवासी हैं तथापि कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े है । इस नियुक्ति हेतु उन्होने राज्य अध्यक्ष हीरामणि भारद्वाज ,उपाध्यक्ष सैनराम नेगी ,राज्य महासचिव ताराचंद रानौट तथा राज्य समन्वयक राजेश कश्यप का धन्यावाद किया है ।

बंसल ने कहा कि उन्हें जो उत्तरदायित्व दिया गया है उसे बखूबी निभाएंगे और सभी संबंधित संगठनों को एक मंच पर लाने का पूरा प्रयास करेंगे तथापि अनुसूचित जाति,जनजाति, अन्य पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों की समस्याओं को प्रशाशन एवं सरकार के समक्ष उठाकर समाधान का पूरा पूरा प्रयास करेंगे ।
