बाघल टुडे (अर्की):- विद्युत मंडल अर्की के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता देवेन्द्र कोंडल ने बताया कि 33 के. वी. एच. टी. लाइन के रख रखाव के कार्य के कारण 17 नवम्बर को अर्की, शालाघाट, बातल,गलोग व मांजू आदि क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़े
अर्की में 24 दिसम्बर को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित ।
- baghaltoday
- December 22, 2022
- 0