बाघल टुडे (अर्की):-अर्की उपमण्डल के अंतर्गत कुनिहार ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। बीडीओ कुनिहार कंवर तन्मय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पंचायत के कर्मचारियों को सर्वेयर नियुक्त किया गया है। ये कर्मचारी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और पात्र लाभार्थियों की जानकारी एकत्र कर ‘आवास प्लस’ ऐप में अपलोड करेंगे।



उन्होंने बताया कि पहले से बने हुए मकानों पर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ ही यदि किसी लाभार्थी का नाम सर्वे में जुड़ने के बाद वह मकान बना लेता है, तो भी उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
कंवर तन्मय सिंह ने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में अभी लाभार्थियों को कोई दस्तावेज़ जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यह सर्वे पात्र परिवारों की पहचान के लिए किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को योजना का लाभ प्रदान किया जा सके। पंचायत कर्मचारी जल्द ही अपने क्षेत्रों में सर्वे कार्य को पूर्ण करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी अपनी संबंधित पंचायत से संपर्क कर सकते हैं।