Free Porn
xbporn

buy twitter followers
uk escorts escort
liverpool escort
buy instagram followers
Saturday, July 27, 2024

अर्की के बातल पंचायत में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर,करीब 90 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य की जांच ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- ग्राम पंचायत बातल के सामुदायिक भवन (चौंरा) बातल में गैर संचारी रोगों का स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया । यह कैम्प बातल पंचायत के वार्ड नंबर 2,3,4 व 5 के लोगों के लिए आयोजित किया गया था। इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता सपना ठाकुर,आशा कार्यकर्ता सुनीता बंसल व सुनीता देवी ने लोगों का बीपी,शुगर,एचबी व वजन की जांच की । इस दौरान करीब 90 लोगों की स्क्रीनिंग की गई ।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता सपना ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग अर्की की ओर से बातल पंचायत के सामुदायिक भवन में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । जिसमें स्थानीय बातल पंचायत के लोगों नेअपना स्वास्थ्य की जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया । उन्होने कहा कि विभाग समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है ताकि लोग इसका लाभ उठा सके । सपना ठाकुर ने कहा कि इस मौके पर लोगों को अच्छे से खानपान,व्यायाम के अलावा समय समय पर अपनी जांच करवाने की भी सलाह दी गई । इस शिविर की दौरान लोगों की आभा आईडी भी बनाई गई । इस मौके पर ग्राम पंचायत बातल के उप प्रधान भारतभूषण शर्मा,पूर्व प्रधान रत्नलाल शर्मा,महिला मंडल प्रधान निर्मला शर्मा व वार्ड सदस्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -