बागा में एक व्यक्ति से हुई ऑनलाइन ठगी,शातिरों ने बैंक खाते से उड़ाए 1,38,599 रुपए।

बाघल टुडे (अर्की):- पुलिस थाना बागा में एक व्यक्ति ने उसके साथ हुई ऑनलाइन ठगी को लेकर मामला दर्ज करवाया है । शिकायत कर्ता अश्वनी कुमार पुत्र कांशीराम,गांव मटरेच,डाकघर बेरल ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह एक ट्रक ऑपरेटर है । उसके एसबीआई व पीएनबी बैंक मलोखर के खातों में ट्रकों की पेमेंट आती है। जब उसके द्वारा गूगल-पे पेमेंट ट्रांसफर करने की कोशिश की गई तो उसके खाते से पैसे ट्रांसफर नहीं हुए । यह देखकर वह एसबीआई और पीएनबी दोनों बैंकों में गया, जहाँ उसे पता चला कि उसके एसबीआई खाते से 99,999 रुपए व पीएनबी से 38,600 रुपए यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर हो चुके है । उसके दोनों बैंक खातों से किसी ने 1,38,599 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कराकर उसे धोखा दिया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *