बाघल टुडे (अर्की):- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत देवरा में विकास ग्राम संगठन की ओर से लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत एक कार्यकम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विकास ग्राम संगठन की प्रधान रोशनी भारद्वाज ने किया। इस मौके पर देवरा पंचायत के प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की । इस दौरान मंज्याट गांव में लिंग आधारित हिंसा के विरूद्ध रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया। बता दें कि भारत सरकार के तत्वाधान में यह राष्ट्रीय अभियान समूचे देश में बीते 25 नवंबर से आरंभ किया गया है जो कि आगामी 23 दिसंबर को संपन्न होगा। रोशनी भारद्वाज ने बताया कि इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य महिला बिना किसी भय और भेदभाव के गरिमा पूर्ण जीवन के लिए संरचनात्मक बाधाओं को दूर करना है । उन्होंने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बेटे की चाह में अनेक दंपति भ्रूण हत्या करवा देते हैं, जोकि एक कानूनन अपराध है । इस जघन्य अपराध से लोगों को बचना चाहिए तथा बेटा बेटी में अंतर पैदा नहीं करना चाहिए । उन्होंने बताया कि अनेक महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है जिस पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। पंचायत प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रही है । उन्होंने कहा कि समाज में बेटा-बेटी को बराबर दर्जा दिया गया है । उन्होने सभी से आग्रह की वह बेटा बेटी में भेदभाव न करे व उन्हें सामाजिक शिक्षा देने के साथ देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करे। इस मौके पर वार्ड सदस्य शर्मिला गौतम,आशा कार्यकर्ता रजनी शर्मा,रमा शर्मा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता,रोशनी देवी,कमलेश,आशा,मीना,डॉ0 गिरीन्द्र शर्मा,मोनिका,रंजना,सत्या शर्मा,भावना,कमल ठाकुर,यशपाल,देवराज सहित अन्य मौजूद रहे ।