26 दिसम्बर को हनुमान मंदिर कोखड़ी (देवरा पंचायत) में मनाई जाएगी गुरु दन्तात्रेय जयंती ।

बाघल टुडे (अर्की):- गुरु दत्तात्रेय जयंती 26 दिसम्बर मंगलवार को मनाई जाएगी । इसकी जानकारी देते हुए हनुमान मंदिर कोखड़ी (देवरा पंचायत) के महंत मनप्रीत गिरी नागा बाबा जी ने बताया कि गुरु दत्तात्रेय जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर कोखड़ी में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी । उन्होंने लोगों से भंडारे में शामिल होने का आग्रह किया कि भंडारे में आए और प्रसाद ग्रहण करें । उन्होंने बताया कि गुरु दत्तात्रेय बिजयते राम त्रिदेव ब्रह्मा,विष्णु व महेश के समहित है। यह महर्षि अत्रि और माता अनुसूया देवी के पुत्र है । भगवान दत्तात्रेय में गुरु और इस पर दोनों का ही स्वरूप विद्यमान है । उनके तीन मुख है, भगवान दत्तात्रेय ने अपने 24 गुरु बनाये थे । इनकी पूजा मंत्र से ही त्रिदेव ब्रह्मा विष्णु महेश की वंदना का समान फल मिलता है । भगवान दत्तात्रेय के जो भक्त उनकी जयंती पर विशेष आराधना करते हैं,उन्हें अनंत ज्ञान की प्राप्ति होती है और जीवन जीने का सही मार्गदर्शन मिलता है। इन्होंने परशुराम जी को विद्या का मंत्र सिखाया था हिंदू धर्म के अनुसार हर वर्ष मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *