बाघल टुडे (अर्की):- भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल ने नववर्ष 2024 की प्रदेश वासियों और जिला वासियों के लिए अपनी ओर से शुभकामनाऐं दी हैं। रतन पाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आने वाला प्रत्येक नया दिन समस्त जनता के जीवन में अनेक सफलताएँ व अपार खुशियाँ लेकर आए । पाल ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समस्त प्रदेश वासियों को सदैव सुख, समृद्धि, वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति,आदर्श, अच्छा स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन ईश्वर प्रदान करें और सभी सपरिवार संग खुश रहे ।