बाघल टुडे (अर्की):-प्रगतिशील नागरिक कल्याण सभा अर्की की मासिक बैठक सभा के उप प्रधान बलीराम सांखयान की अध्यक्षता में हुई । जानकारी देते हुए कार्यकारिणी सदस्य हेमंत शर्मा ने बताया कि बैठक में अर्की क्षेत्र के विकास संबंधी विभिन्न मदों पर चर्चा हुई तथा सीपीएस संजय अवस्थी व अन्य अधिकारियों से विभिन्न मदों पर चर्चा के लिए समय लेने के प्रस्ताव पारित हुआ। इस अवसर पर हेमंत शर्मा, मोहनलाल शर्मा, पदम देव, कुलदीप ठाकुर, धनपत राम, सुरेश ठाकुर, मनोज डोगरा, दिनेश ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे ।