बाघल टुडे (अर्की):- अर्की विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु एवं ईवीएम संचालन बारे प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वीरवार को जागरूकता टीम ने अर्की विधानसभा क्षेत्र के बायला,छियाछी, हथयोड़ा ,बड़ोखरी के प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदाताओं को ईवीएम व वीवीपेट के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी यादविन्द्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हेतु एवम अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मत के महत्व और एवं संचालन की विधि के बारे में जागरूक करने हेतु 50 अर्की विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है l उन्होंने अर्की विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता से आवाह्न किया कि वह लोकसभा निर्वाचन-2024 में वास्तविक मतदान से पहले इस जागरूकता अभियान के माध्यम से इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में अपने मत का प्रयोग कर मशीन की विश्वसनीयता सुनिश्चित करें ताकि इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की कार्य प्रणाली पर किसी भी प्रकार का संदेह न रहे। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी तक सभी मतदाता एसडीएम कार्यालय अर्की में रखी गई ईवीएम व वीवीपेट के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते है। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर ई0 पुनीत शर्मा व ई0 गोपाल मौजूद रहे ।